तर्ज - दीवाने हैं दीवानों को न घर चाहिए
फिल्म - ज़ंजीर
सबाली हूँ। सबाली को ना फन चाहिये न धन चाहिये,
गज़ानन्द तुम्हारी शरण चाहिये - 2 ।।
कोई रिद्धि सिद्धि के दाता कहें - 2,
कोई ज्ञान बुद्धि विधाता कहें - 2,
तुम्हारे गुण गायें ऐसा मन चाहिये न धन चाहिये ।। गजानन्द।।
माँ...
Saturday, December 30, 2017
Krishna Bhaiya Dushasan Udhari Kare

तर्ज :- गंगा मैया में जब तक की पानी रहे
फिल्म:- सुहागरात 1968
कृष्ण भैया दुशासन उधारी करे,
तेरी बहना की पापी खुआरी करे-2
भैया, हो कृष्ण भैया । । भैया । ।
मेरे स्वामी जुए में हैं हारे,
ऐसे बैठे हुए मन को मारे,
अब सहारा मिले तो किनारा मिले,
वरना...
Wednesday, December 27, 2017
Hamari Jaan Hai Kurbaan Hindustan Ke liye

तर्ज़:- अगर भोले शिवाशंकर से तुझको प्यार हो जायेचलो मिल कर करें कुछ काम नव निर्माण के लिए,
हमारी जान है कुर्बान हिंदुस्तान के लिए । ।
उठो अब नौ जवानों हम नया भारत बनायेंगे,
अहिंसा और अमन की क्रांति दुनिया में लायेंगे,
हमारा हर कदम उठेगा जन कल्याण...
Radha Sang Holi Khele Madan Gopal

तर्ज :- जारे कारे बदरा बलमा के द्वार
फिल्म:- धरती कहे पुकार के
होली आई रंग लाई उड़त गुलाल,
राधा संग होली खेले मदन गोपाल,
रंग भर भर के वो मारे पिचकारी,
बड़ा बेदर्दी भिगाई मेरी साड़ी,
चोली रंग दीनी मोरो किया बुरो हाल । । राधा । ।
मै...
Tuesday, December 26, 2017
Bol Bhola Bol Darshan Dega Ke Nahi

तर्ज :- मेरे मन की गंगा तेरे मन की
फिल्म :- संगम
जटों में बहती गंगा, वह भंगिया का दीवाना,
बोल भोला बोल दर्शन देगा की नहीं । ।
भोला भाला जग से भोला जाय बसा वीराने में,
आन पढ़ा हूँ राह में तेरी, देर करी क्यों आने में,
दिल लेकर के बदले...
Bajrangbali Teri Sena Chali

तर्ज :- लाज मेरी पत रखियो भला
बजरंगबली बजरंगबली तेरी सेना चली बलशाली मतवाली,
बनाने राम का मंदिर, कफ़न को बाँध के सिर पर । ।
जहाँ राम ने जन्म लिया है,
राम लला को बिठा दिया है,
बाबर की जब लंका जली बलशाली मतवाली । । बनाने । ।
बजरंग दल जब आगे बढ़ता,
कुम्भकरण रावण...
Sunday, July 2, 2017
Man babre Hari Ke Gungaan Gaana

तर्ज - परदेसियों से न अखियाँ मिलाना
फिल्म - जब जब फूल खिले
मन बावरे हरि के गुणगान गाना,
जीवन मरण का न कोई ठिकाना || मन ||
यह भवसागर पार लगाये,
मोह माया के फंद छुडाये,
आज नहीं तो कल तुझको है जाना || मन ||
आशाओं के लग रहे मेले,
ऊँचे ऊँचे महल...
Wednesday, June 28, 2017
Pehle Gajanand Manate Chalo

तर्ज - जोय्त से ज्योत जगाते चलो
फिल्म - संत ज्ञानेश्वर
पहले गजानंद मनाते चलो,
भजन की गंगा बहाते चलो ||
शिव शंकर हैं पिता तुम्हारे मात हैं गौरा रानी,
सब देवों में बुद्धि विनायक यह है अमर कहानी,
तन मन इन्ही पे लुटाते चलो ...
Sunday, June 25, 2017
Jhoom Kar Deewane Tere

तर्ज - कव्वाली
झूम कर दीवाने तेरे प्रेम सागर पी गए,
जबकि भंगिया कम पड़ी बूटी मिलाकर पी गए ||
पीने वाले इस तरह पीना कलेजा थामकर,
जिस तरह भोले हलाहल मुस्कुराकर पी गए || झूम ||
सत डिगाने को खड़ा था काम उनके सामने,
नैन की ज्वाला...
Saturday, June 24, 2017
Hoga Mandir Ka Nirman

तर्ज - गोरी कब से हुई जवान
फिल्म - फूल बने अंगारे
बजरंग दल का यह ऐलान होगा मंदिर का निर्माण,
होगा मंदिर का निर्माण चाहे जाये अपनी...
Wednesday, April 5, 2017
Yeh Raja Ram Ka Darbaar Hai

तर्ज - साजन मेरा उस पार है
फिल्म - गंगा जमुना सरस्वती
यह राजा राम का दरबार है,
आजा शरण में बेड़ा पार है । ।
शिव के धनुष को चढ़ाया है,
सीता से ब्याह रचाया है,
जनक पुरी में जय जयकार है । । आजा । ।
चौदह बरस वन में काटे हैं,
वचन पिता के निभाए हैं,
लक्ष्मण की सेवा बे शुमार...
Bhaiya pukare he behna tumhar

तर्ज - बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा
फिल्म - जीने की राह
भैया पुकारे है बहना तुम्हार,
बिगड़ी बनादो ए कृष्ण मुरार,
खींचे मेरी साड़ी है, आओ बनवारी । ।
करत उधारी है, आओ बनवारी । ।
नीच यह दुशाशन चीर खींचे सभा में हमारा,
श्याम के बिना तो...
O re matwale hari Gun Gaa

तर्ज - ढपली वाले ढपली बजा
फिल्म - सरगम
ओरे मतवाले हरी गुण गा,
यही सब ग्रन्थ गाते हैं । । आ । ।
यह जीवन सफल बना । । ओरे मतवाले । ।
कुछ याद कर मन तेरा मेरा बचपन किस प्यार से...
Tuesday, April 4, 2017
Shree Luv Kush Bhagwan ki Aarti

ॐ जय लव कुश देवा, ॐ जय लव कुश देवा ।
आरती भगत उतारें, संत करें सेवा । । ॐ । ।
श्रावण मास की पूनम, लव कुश जनम लिये । स्वामी ।
सकल देव हर्षाये , ऋषि मुनि धन्य किये ...
Gau Mata Ki aarti

ॐ जय जय गौमाता, मैया जय जय गौमाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, त्रिभुवन सुख पाता । । मैया जय । ।
सुख समृद्धि प्रदायनी, गौ की कृपा मिले ।
जो करे गौ की सेवा, पल में विपत्ति टले । । मैया जय ।...
Saturday, April 1, 2017
Vanvaas Mere Praan Ka

तर्ज - मिलती है ज़िन्दगी में मोहब्बत कभी
फिल्म - आँखें 1968
वनवास मेरे प्राण का प्यारा चला गया,
मेरी ज़िन्दगी का राम सहारा चला गया । ।
कैकई ने ज़ुल्म ढाया है वचनों को मांग कर,
चौदह बरस को आँख का तारा चला गया । । वनवास । ।
भाई लखन व सीता...
Ab laj kahi mohan draupadi ki Pukaar

------ तर्ज - होंठों को छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो ------
------ फिल्म - प्रेमग्रंथ ------
। । द्रौपदी की पुकार । ।
अब लाज कहीं मोहन द्रौपदी की न लुट जाये,
आँखों में भरे मोती अनमोल न लुट जाएँ । ।
घनश्याम मेरी बिगड़ी...
Friday, March 31, 2017
Shiv Naam Sumar Bande

------ तर्ज - होंठों को छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो ------
------ फिल्म - प्रेमग्रंथ ------
शिव नाम सुमर बन्दे हर दुःख टल जाएगा,
भक्ति और मुक्ति का मार्ग मिल जाएगा ।।तन कोमल मन चंचल धन का अभिमान न कर,
यह चढ़ता सूरज है एक दिन ढल जाएगा ...
Gannayak Ganraja Ab Hum Par Daya Kardo

------ तर्ज - होंठों को छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो ------
------ फिल्म - प्रेमग्रंथ ------तर्ज़:- श्री राम से कह देना एक बात अकेले में
। । श्री गणेश वंदना । ।
गणनायक गणराजा अब हम पर दया कर दो ,
प्रथम तुम्हे नमन...
Wednesday, March 29, 2017
Shree Gurudev Ko Naman

------- तर्ज - बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम ------
------ फिल्म - साजन ------
। । श्री गुरुदेव को नमन । ।
गुरु को नमन पहले करते हैं हम ,
गुरु ब्रम्हा विष्णु हैं शिव सुंदरम।
पिता और माता ने पैदा किया है,
गुरुदेव ने...
Monday, March 27, 2017
About Author

नाम - श्री डाल चन्द कुशवाहउप नाम - पदम
आत्मज - स्वर्गीय श्री फूलचन्द कुशवाह माता श्री स्वर्गीय हीरा बाई
पारिवारिक विवरण
...