Wednesday, April 5, 2017

Yeh Raja Ram Ka Darbaar Hai

तर्ज - साजन मेरा उस पार है फिल्म - गंगा जमुना सरस्वती यह राजा राम का दरबार है, आजा शरण में बेड़ा पार है । । शिव के धनुष को चढ़ाया है, सीता से ब्याह रचाया है, जनक पुरी में जय जयकार है   । । आजा । । चौदह बरस वन में काटे हैं, वचन पिता के निभाए हैं, लक्ष्मण की सेवा बे शुमार...
Share:

Bhaiya pukare he behna tumhar

तर्ज - बड़ी मस्तानी है मेरी महबूबा फिल्म - जीने की राह भैया पुकारे है बहना तुम्हार, बिगड़ी बनादो ए कृष्ण मुरार, खींचे  मेरी साड़ी है, आओ बनवारी । ।  करत उधारी है, आओ बनवारी     । ।  नीच यह दुशाशन चीर खींचे सभा में हमारा, श्याम के बिना तो...
Share:

O re matwale hari Gun Gaa

तर्ज    - ढपली वाले ढपली बजा फिल्म - सरगम ओरे मतवाले हरी गुण गा, यही सब ग्रन्थ गाते हैं              । । आ । । यह जीवन सफल बना            । । ओरे मतवाले । । कुछ याद कर मन तेरा मेरा बचपन किस प्यार से...
Share:

Tuesday, April 4, 2017

Shree Luv Kush Bhagwan ki Aarti

ॐ जय लव कुश देवा, ॐ जय लव कुश देवा    । आरती भगत उतारें, संत करें सेवा                     । । ॐ । । श्रावण मास की पूनम, लव कुश जनम लिये      । स्वामी । सकल देव हर्षाये , ऋषि मुनि धन्य किये   ...
Share:

Gau Mata Ki aarti

ॐ जय जय गौमाता, मैया जय जय गौमाता   । जो कोई तुमको ध्याता, त्रिभुवन सुख पाता     । । मैया जय । । सुख समृद्धि प्रदायनी,  गौ की कृपा मिले        । जो करे  गौ की सेवा, पल में विपत्ति टले          । । मैया जय  ।...
Share:

Saturday, April 1, 2017

Vanvaas Mere Praan Ka

तर्ज     - मिलती है  ज़िन्दगी में मोहब्बत कभी फिल्म - आँखें 1968 वनवास मेरे प्राण का प्यारा चला गया, मेरी  ज़िन्दगी का राम सहारा चला गया । । कैकई ने ज़ुल्म ढाया है वचनों को मांग कर, चौदह बरस को आँख का तारा चला गया    । । वनवास । । भाई लखन व सीता...
Share:

Ab laj kahi mohan draupadi ki Pukaar

------ तर्ज - होंठों को छूलो तुम मेरा गीत अमर कर दो ------ ------ फिल्म   - प्रेमग्रंथ ------ । ।  द्रौपदी की पुकार । । अब लाज कहीं मोहन द्रौपदी की न लुट जाये, आँखों में भरे मोती अनमोल न लुट जाएँ । । घनश्याम मेरी बिगड़ी...
Share:

Contributors