तर्ज - जोय्त से ज्योत जगाते चलो
फिल्म - संत ज्ञानेश्वर
पहले गजानंद मनाते चलो,
भजन की गंगा बहाते चलो ||
शिव शंकर हैं पिता तुम्हारे मात हैं गौरा रानी,
सब देवों में बुद्धि विनायक यह है अमर कहानी,
तन मन इन्ही पे लुटाते चलो ...
Wednesday, June 28, 2017
Sunday, June 25, 2017
Jhoom Kar Deewane Tere
तर्ज - कव्वाली
झूम कर दीवाने तेरे प्रेम सागर पी गए,
जबकि भंगिया कम पड़ी बूटी मिलाकर पी गए ||
पीने वाले इस तरह पीना कलेजा थामकर,
जिस तरह भोले हलाहल मुस्कुराकर पी गए || झूम ||
सत डिगाने को खड़ा था काम उनके सामने,
नैन की ज्वाला...
Saturday, June 24, 2017
Hoga Mandir Ka Nirman
तर्ज - गोरी कब से हुई जवान
फिल्म - फूल बने अंगारे
बजरंग दल का यह ऐलान होगा मंदिर का निर्माण,
होगा मंदिर का निर्माण चाहे जाये अपनी...