तर्ज - जोय्त से ज्योत जगाते चलो
फिल्म - संत ज्ञानेश्वर
पहले गजानंद मनाते चलो,
भजन की गंगा बहाते चलो ||
शिव शंकर हैं पिता तुम्हारे मात हैं गौरा रानी,
सब देवों में बुद्धि विनायक यह है अमर कहानी,
तन मन इन्ही पे लुटाते चलो ...
तर्ज - कव्वाली
झूम कर दीवाने तेरे प्रेम सागर पी गए,
जबकि भंगिया कम पड़ी बूटी मिलाकर पी गए ||
पीने वाले इस तरह पीना कलेजा थामकर,
जिस तरह भोले हलाहल मुस्कुराकर पी गए || झूम ||
सत डिगाने को खड़ा था काम उनके सामने,
नैन की ज्वाला...