Friday, January 5, 2018

Ek Saal Hi Beet Gaya Naya Saal ke Aane Me

तर्ज : - ओठों को छूलो तुम
फिल्म:- प्रेम गीत
तर्ज़:- श्री राम से कह देना एक बात अकेले में
।। नए बर्ष का गीत।।

एक साल ही बीत गया नई साल के आने में,
सब लोग हैं दीवाने यहां खुशियां मनाने में।

चौबीस विदा करदो, पच्चीस का स्वागत हो ।
है मस्त युवा पीड़ी कहीं नाचने गाने में।

नया साल हो मंगल मय , नया साल हो सुखदायी,
जन जन को राह मिले मंजिल को पाने में

कुछ लोग पुराने हैं कुछ लोग नये आये,
मुन को सुख मिलता है यूंही मिलने मिलाने में।


फिर से न हो बरबादी कोरोना की विप्ता से,
सुख चैन अमन बरसे अब ‘पदम’ जमाने में।

-: इति :-

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives