Wednesday, January 17, 2018

Mere Ganraaja Bigdi Bana

तर्ज :- ढपली वाले ढपली बजा 
फिल्म :- सरगम

मेरे गणराजा बिगड़ी बना,
मैंने तुमको पुकारा है || आ ||
तू आके लाज बचा || मेरे गणराजा ||

गौरा के दुलारे भोले शिव के प्यारे भक्तों के तुम हो सहारे,
नैनों में छिपालो अपना बनालो आये हैं दर पे तुम्हारे,
है मूषे सवारी गजानंद तुम्हारी,
मेरे काज आके बनाजा || मेरे गणराजा ||

वेदों में लिखा है सबने पढ़ा है पहले है पूजा तुम्हारी,
ओ ज्ञान दाता बुद्धि विधाता सुन लो जी विनती हमारी,
बसे तुम हो मन में, मैं आया शरण में,
दया का खज़ाना लुटाजा || मेरे गणराजा ||

तेरी शान आली सबसे निराली, दर पे लाखों सवाली,
जो भी है जाता वरदान पाता, आता नहीं कोई खाली,
"पदम्" ने यह जाना है बैरी ज़माना,
यह बंधन से मुक्ति दिलाजा || मेरे गणराजा ||

-: इति :-



Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives