Saturday, February 10, 2018

Bappa Moriya Re

तर्ज :- मैं निकला गड्डी लेके,
फिल्म :- गदर

पत राखो गणराजा मूषे पे चढ़ के आजा,
बप्पा मोरिया रे लड्डू चोरिया रे ||

गौरा की आँख के तारे हो, शंकर के राज दुलारे हो ,
मंगल के स्वामी कहलाते,भक्तों के संकट टारे हो,
चलो पूजा करने को,भक्ति में नचने को,
मन हो रिया रे || बप्पा मोरिया रे ||

देवों में तुम गणनायक हो,भक्तों के विघ्न विनाशक हो,
रिद्धि सिद्धि के दाता हो, माता के बड़े उपासक हो,
पाना है गणपत को, दुनिया की झंझट को,
सब छोड़िया रे || बप्पा मोरिया रे ||

बप्पा के भोग तैयार करो, मोदक के लड्डू चार धरो,
गीतों की माला लिए "पदम्", श्री गणपति जी स्वीकार करो,
करना है जो दर्शन, मोह माया के बंधन,
सब तोड़िया रे || बप्पा मोरिया रे ||

-: इति :-


Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contributors