तर्ज:- मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
फिल्म:- जय माँ संतोषी
मैं तो झोली पसारूं रे चरणों में दाता की,
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ||
बड़ी लीला अपरम्पार गंगा धारी की,
बहे सर पे से गंगा की धार गंगा धारी की,
दर्शन की चाह में भोले तेरी राह में,
जीवन गुजारूं रे || मैं तो ||
करूं विनती बारम्बार भोले कैलाशी,
मेरा बेड़ा कर दो पार भोले कैलाशी,
चरणों में आन पड़ा मैं तुम्हारे द्वार खड़ा,
शिव शिव पुकारूं रे || मैं तो ||
दे दो मुझको दया का वरदान ओघड़ वरदानी,
करो कृपा ओ कृपा निधान ओघड़ वरदानी,
भक्तों के कष्ट हरो और "पदम्" की झोली भरो,
नर तन सुधारूं || मैं तो ||
0 comments:
Post a Comment