Thursday, February 1, 2018

Mohan Muraliya Wala

तर्ज:- कजरा मुहब्बत वाला अखियों में
फिल्म:- किस्मत 1968

मोहन मुरलिया वाला गोकुल का है वह ग्वाला,
मुरली बजाये बेईमान, हाय रे मैं जाऊं बलिदान ||

दिल में बसाले कान्हा दिल को करार आये,
तू जो आजाये कान्हा मन में बहार आये,
काली कमलिया वाला गउएं चराने वाला,
माखन चुराए बेईमान || हाय रे ||

तेरी यादों से माना चेहरे पे नूर आये,
मुझे आशा है मेरा कान्हा ज़रूर आये,
सुन के बाँसुरिया तेरी तन में सुरूर आये,
नाचे सभी बृजबाला संग में है नन्द का लाला,
रास रचाए बेईमान || हाय रे ||

प्यारे कन्हैया मेरी आफत को टाल देंगे,
भिक्षा दया की मेरी झोली में डाल देंगे,
मुझे आशा है मेरी बिगड़ी संभाल देंगे,
दर पे "पदम्" है आया झोली भी खाली लाया,
काहे सताए बेईमान || हाय रे ||

-: इति :-


Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives