------ तर्ज:- मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए ------
------ फिल्म:- मेरा गाँव मेरा देश ------
शीश झुकायें या शीश चढ़ायें,
बोल दुर्गे मैया तुझे कैसे मनायें ||
तेरी पूजा तेरी वंदना क्या है,
दुर्गे माँ तेरी आराधना क्या है,
मैं न जानू तेरी साधना क्या है,
ज्योति जलायें, फ़रियाद सुनायें || बोल ||
महिमा जग से निराली तुम्हारी है,
तूने मुंडमाला गर्दन में डारी है,
सिंह पर दुर्गे माँ की सवारी है,
फूल चढ़ाये या हार पहनाये || बोल ||
दुर्गे माँ तू ही जगदम्बे काली है,
तू ही आंबे तू कलकत्ते वाली है,
है शरण में "पदम्" जो सवाली है,
भेंट सुनाये या गीत सुनायें || बोल ||
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment