------ तर्ज:- जब दिल न लगे दिलदार ------
जब कोई न सुने पुकार, मैया के दर आ जाना,
यहाँ ममता मिले और प्यार, मैया के दर आ जाना,
आ जाना, आजाना , यहाँ भक्तों की लगी है कतार ||
द्वारे पे आते हैं लाखों सवाली,
अब तक किसी को न लौटाया खाली,
मैया सबके भरे भण्डार || मैया के ||
माँ आदि शक्ति हैं आंबे भवानी,
मैया की महिमा न जाए बखानी,
बड़ा सांचा है माँ का दरबार || मैया के ||
नौ दिन है मैया की ज्योति जलाई,
मैया को पंचरंगी चूनर उड़ाई,
सारे भगत करें जयकार || मैया के ||
ना है शिकायत न कोई मिला है,
दर से "पदम्" को सभी कुछ मिला है,
बस दर्श मिले इक बार || मैया के ||
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment