------ तर्ज:- नीले गगन के तले ------
------ फिल्म:- हमराज़ ------
------ फिल्म:- हमराज़ ------
नंदी पे भोले चले,
अंगों में अस्मी मले,
गंगा बहाते, डमरू बजाते, चंदा की ज्योत जले ||
हाथों में डमरू, पांव में घुंघरू, धूनी रमाते चले ||
कानों में कुंडल, करते हैं झिलमिल, नागों की माला गले ||
शिव भोले भाले, जग से निराले, दानी है नाथ भले ||
वह ज्ञान दाता, बुद्धि विधाता, भक्ति से कष्ट टले ||
दर पे मैं जाऊं, विनती सुनाऊं, मुक्ति की राह मिले ||
आये सवाली, जाए न खाली, ज्ञान "पदम्" को मिले ||
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment