Wednesday, May 9, 2018

Matwaale Gun Gaale Meri Miya Ke

------ तर्ज:- कजरारे-2 तेरे कारे कारे नैना ------
------ फिल्म:- बंटी और बबली ------

माता के गर्भ में किया वादों को याद कर,
दर दर भटक रहा है आजा माँ के द्वार पर,
मतवाले गुण गाले मेरी मैया के दिन रैना,
दिन रैना दिन रैना मैया को भजते रहना ||

तेरा ज्ञान ध्यान सब छूता, भक्ति में मन लगाले,
नादान यह रिश्ते नाते, कुछ काम न आने वाले,
हो...द्वार मैया का न छूटे तू आजा || मतवाले ||

पापों को मिटाने के लिए मैया का अवतार होता है,
मैया के गुणगान गाने से, भक्तों का उद्धार होता है,
माँ की माया किसी ने भी जानी नहीं,
माता रानी सा कोई भी दानी नहीं,
द्वार मैया का न छूटे तू आजा || मतवाले ||

मैया के जो द्वार जाते हैं, मुँह मांगी मुरादें पाते हैं,
राजा रंक सब हैं बराबर, झोलियाँ भर भर के लाते हैं,
कभी दुर्गा भवानी माँ काली बनी,
निर्धन को धन देने वाली बनी,
हो.....द्वार मैया का न छूटे तू आजा || मतवाले ||

तुमको मैंने पुकारा अम्बे माँ, मुझको दे दो सहारा अम्बे माँ 
तेरे चरणों में "पदम्" बैठा है अब न दिखे किनारा अम्बे माँ 

हो हो काली खप्पर वाली को याद करके,
तेरे लाले जगराते में भजन गाते हैं,
आओ अम्बे माँ के चरणों में प्रणाम करलें,
अपनी जिंदगानी मैया जी के नाम करलें,
मेरी माता दयाल
है करती निहाल
आजावे आजावे आजा रे,
मतवाले गुण गले मेरी मैया के दिन रैना 

-: इति :-


Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contributors