------ तर्ज:- मोसे चढो नहीं जाये रे मैया तोरी ------
लाल ध्वजा फहराये हो मैया तोरी ऊंची पहाड़िया
लाल ही चूड़ी है लाल ही बिंदिया,
लाल वरण पे लाल चुनरिया,
लाल ही गोटा जड़ाये हौ || मैया ||
लोंग इलायची के बीड़ा लगाये,
चंपा चमेली के हार बनाये,
लाल अनार चढ़ाये हो || मैया ||
लाल गुलाल से लाल भये हैं,
लाल तुम्हारे निहाल भये हैं,
मैया के रंग रंग आये हो || मैया ||
ज्योत करे जग में उजियारो,
एक सांचा है द्वार तुम्हारो,
सांच को आंच न आये हो || मैया ||
माँ जग जननी माँ कल्याणी,
आदि शक्ति आदि भवानी,
महिमा लिखी नहीं जाए हो || मैया ||
"पदम्" सुमर माँ तोरे जस गायें,
चरणों में तोरे ध्यान लगायें,
गीत सुमन बरसाए हो || मैया ||
0 comments:
Post a Comment