लाल लाल है चोला, तेरा करती मां कल्याण है,
लाल लाल बिंदिया है, लाल चुनरिया है,
मैया की क्या शान है || लाल लाल ||
पैरों में मां के लाल महावर, हाथों में मेहंदी रची लाल है,
मैया जो नाचे पैंजनिया बाजे, मैया की देखो छविलाल है ||
लाल तेरे आए हैं फरियाद लाए हैं,
मैया की लालिमा से लाल हो गए,
लाल बोले जयकारे भर दो मां भंडारे,
दाती के दर पे निहाल हो गए,
पर्वत पे मां का भुवन रमणीक स्थान है ||
ऊंचे शिखर को लहरा के चूमे मैया का झंडा भी लाल है,
माता विधाता पहने गले में फूलों की माला भी लाल लाल है ||
माता मेरी भोली है लाल लाल रोली है,
मस्तक पे टीका भी लाल लाल है,
लाल चूड़ी पहने हैं लाल गहने है,
नैनों की ज्वाला भी लाल लाल है,
मां तेरी महिमा बड़ी - बेटों पर कुर्बान है ||
दुर्गा भवानी हो तुम ही अंबे हो महाकाली हो,
आशापुरा हो मां, तुम ही मैहर की मेहरा वाली हो,
लाखों सवाली आते हैं, खाली ना कोई जाते हैं,
राजा हो या कि रंक हो, मन की मुराद पाते हैं,
आजा गुणगान गाले - मां को "पदम" मना ले,
मेरी माता रानी है - शरण में ले लिया ||
0 comments:
Post a Comment