------ तर्ज: - परदेसी परदेसी जाना नहीं ------
------ फिल्म:- राजा हिन्दुस्तानी ------
आएगी आएगी माता मेरी चुनर ओढ़ के - 2
आएगी माता मेरी ज्योति जगाना,
सदा मां को भजना, कभी भूल ना जाना || आयेगी ||
सुख में दुख में मैया को जो याद करे,
बेटा बनकर मां से जो फरियाद करे,
मैया के द्वारे से झोली भर जाए,
इनकी चौखट से तकदीर संवर जाए,
आएगी मेरी माता - गुणगान गाना || सदा ||
मां दुर्गे मां अंबे मां कल्याणी है,
मां गौरा मां लक्ष्मी मां ब्रह्माणी है,
यह जग जननी मंगल करनी माता है,
यह दुख हरनी सबकी भाग्य विधाता है,
आएगी मेरी माता - मन में बसाना,
सदा मां को भजना - कभी भूल ना जाना ||
अत्याचार मिटाने मां अवतार धरे,
काली बनके दुष्टों का संहार करे,
रुप अनेक हैं मां के भोली भाली है,
माँ जगदम्बे पीले शेरावाली है,
आएगी मेरी माता - नाता निभाना,
सदा माँ को भजना - कभी भूल न जाना ||
माता ने भक्तों की लाज बचायी है,
माँ को याद करो, माँ दौड़ी आई है,
आजाओ माँ "पदम्" ने टेर लगायी है,
मेरे कारण माँ क्यों देर लगायी है,
आएगी मेरी माता - विनती सुनाना,
सदा माँ को भजना - कभी भूल न जाना ||
0 comments:
Post a Comment