------ तर्ज:- यह धरती चाँद सितारे ------
------ फिल्म:- कुर्बान ------
यह वेद पुराण हमारे महिमा लिख लिख कर हारे,
सुर असुर खड़े तेरे द्वारे अंगना पवन बुहारे ||
तू जब जब मां को पुकारे - मां बिगड़े काज संवारे,
मैया की राह निहारे - मेरे नैना सांझ सवाँरे,
मुझे सेवा में लगा ले - मुझे गोदी में बिठा ले,
मेरी माता रानिय - शरण में ले लिया ||
पीले छबाले शेर पर हो कर सवार आओ मां,
कब से तुम्हें बुला रहे अब तो दर्श दिखाओ मां,
दरबार है लगा हुआ गुणगान तेरे गा रहे,
तेरे अनेकों नाम के जयकारे भी लगा रहे,
तू ही सारे दुःख टाले, तू ही मारे तू ही पाले,
मेरी माता रानिय - शरण में ले लिया ||
ऊंची है पहाड़ियां, जिन पर तेरे भुवन बने,
शीतल पवन झकोरती ,जंगल भी है घने घने,
मैया बसी हो जहां मुझसे बहुत ही दूर है,
अब तो तुम्हारे द्वार में जाना मुझे जरूर है,
यह दूरियां हटा ले, मुझे दर पर बुला ले,
0 comments:
Post a Comment