------ तर्ज:- छोटी छोटी गऊयें छोटे छोटे ग्वाल ------
छोटे छोटे पंडा, छोटे छोटे लाल,
छोटी सी मैया बड़ी है दयाल ||
झंडा लाये पंडा, नरियल लाये लाल,
बैठी है मैया बड़ी है दयाल ||
साड़ी लाये पंडा, चूनर लाये लाल,
ओढ़ेगी मैया बड़ी है दयाल ||
हलुआ लाये पंडा, पूड़ी लाये लाल,
जीमेगी मैया बड़ी है दयाल ||
चूड़ी लाये पंडा, कंगन लाये लाल,
पहनेगी मैया बड़ी है दयाल ||
झांझ बजाये पंडा, ढोल बजाये लाल,
नाचेगी मैया बड़ी है दयाल ||
झूला लाये पंडा, डोरी लाये लाल,
झूलेगी मैया बड़ी है दयाल ||
बाड़ी बोये पंडा भेंटें गाये लाल,
"पदम्" सुमर मैया बड़ी है दयाल ||
0 comments:
Post a Comment