Saturday, July 28, 2018

Maiya To Aaegi

------ तर्ज:- सुनो ससुरजी अब जिद छोड़ो ------
------ फिल्म :- दूल्हा राजा ------

सुनो लंगुर जी घुट्टन खेलो, मान लो मेरी बात,
मैया तो जाएगी नगरे बाबा के साथ ||

जंगल के राजा तुमसे विनती हमारी है,
मैया को लेके आजा तेरी बलिहारी है,
देर न करना बीत न जाए जगराते की रात || मैया ||

माँ अपने भक्तों की रग रग पहचानती है,
किसके ह्रदय में क्या क्या है मैया सब जानती है,
ललन तुम्हारे द्वार पे बैठे जोड़ रहे हैं हाथ || मैया ||

कैला मैया जब देती होक दयाल देती,
निर्धन को माल देती, गोदी में लाल देती,
खोल भंडारे बांटती मैया कृपा का प्रसाद || मैया ||

दुखियारे दूर दूर से आते हैं द्वार माँ,
जो भी श्रद्धा से लाते करती स्वीकार माँ,
माई चरण में "पदम्" चढ़ादो भजनों की सौगात || मैया ||

-: इति :-



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors