------ तर्ज:- आ लौट के आजा मेरे मीत ------
------ फिल्म:- रानी रूपमती ------
आ शेर पे आजा मेरी माँ, तुझे तेरे लाल बुलाते हैं,
मैया भक्तों को करदे निहाल, तुझे तेरे लाल बुलाते हैं ||
चोला है लाल माँ की मेहँदी है लाल,
माँ ने ओढ़ी है लाल चुनरिया,
बिंदिया भी लाल माँ के बिछिया भी लाल,
लाल उन्ग्रिन में दमके मुदरिया,
तेरी माड़िया बनी है विशाल || तुझे ||
धरती गगन यह रवि की तपन,
माँ से रोशन हैं चंदा सितारे,
जल थल गगन चले शीतल पवन,
मेरी मैया करे जब इशारे,
तेरी शरण रहे महाकाल || तुझे ||
निर्बल को बल मिले, निर्गुण को गुण,
मेरी मैया के दर जो गया है,
व्याकुल "पदम्" न करो कोई गम,
माँ भवानी की की जब तक दया है,
हुए निर्धन माला माल || तुझे ||
0 comments:
Post a Comment