Thursday, August 30, 2018

Woh Sanam Rooth Jaye To Main Kya Karoon

वह उधर रुख से पर्दा हटाने लगे, अब कसम टूट जाये तो मैं क्या करूं, चूम लूँगा खुदा की खुदाई को मैं, वह सनम रूठ जाये तो मैं क्या करूं || गेसू काली घटा नैन कजरा भरे, इनके जलवों पे कैसे कोई न मरे, जब मैं कजरारे नैनों से पीने लगा, यह कदम लड़खड़ाये तो मैं क्या करूं || चांदनी...
Share:

Mai Hoon Jogi

मैं हूँ जोगी तू है मेरी जोगनिया, छम छम बाजे तेरी पैजनियां || मैं हूँ || चंदा सा है मुखड़ा तेरा, गेसू कारे कारे रे, नैना तेरे सावन भादो, थम थम के मति बरसा रे, जीने न देगी मुझे साज्नियां || मैं हूँ || जब से सोलह साल लगो है चाल में मस्ती आई रे, गाल गुलाबी ओंठ रसीले,...
Share:

Tere Kajre Ne Le Li Meri Jaan

भवें कटारी, पलकें कारी, नैना तीर कमान, तेरे कजरे ने लेली मेरी जान || सोलह तेरी लागी उमरिया, क्यों बल खाए पतली कमरिया, गाल गुलाबी नैना शराबी, छलके है अरमान || तेरे || चंदा सा है मुखड़ा तेरा, दीवाना है जियरा मेरे, तिल है तेरा, दिल है मेरा, गौरी तू पहचान || तेरे || सावन...
Share:

Luv Kush Ji Ke Charno Me

------ तर्ज:-होठो को छूलो तुम ------ ------ फ़िल्म:-प्रेम गीत ------तर्ज़:-श्री राम से कह देना एक बात अकेले में ।।लव कुश जी का भजन।। लवकुश जी के चरणों मे, श्रद्धा से नमन करलो। आराध्य हमारे है, पूजन वंदन करलो।।लव।।  (१)कुशवाहो के वंशज है, रघुकुल के स्वामी...
Share:

Tuesday, August 28, 2018

Dil Ko Nazron Se Pilado

दिल को नज़रों से पिला दो तो बहल जायेंगे, लगे ठोकर तो वह गिर गिर के संभल जायेगा || मेरे महबूब जो तू बेनकाब आ जाये, रंग मेहरबान दो घड़ी में बदल जायेगा || इस तरह ज़ुल्फ़ को बिखरा के चमन में न फिरो, सपेरा बीन को लेकर के निकल आयेगा || मेरे सीने में हैं अंगारे मुहब्बत यारों, इससे...
Share:

Kaise Mile Hamre Saiyaan

तर्ज -  पार्वती तेरो सैया री, में देख आई गुईया,हां हां री में देख आई गुईयाकेसे मिले हमरे सैंया री , बताए दईओ गुइयां हां हां री ,बताए दैयो गुइयां पकरन चाही मैं पकर न पायी, दे गए छील विलैयां || बताओ || वा घर की मैं जानत नैया, कैसे धरूं दोई पैयां || बताओ || तेरे...
Share:

Kisi Gulshan Ki Tu

किसी गुलशन की तू चम्पाकली मालूम होती है, ओ जाने मन तू नाजों की पली मालूम होती है || नाज अंदाज से तू दिलजली मालूम होती है | किसी भी मनचले द्वारा छली मालूम होती है | अदा भोली तेरी सूरत भली मालूम होती है | तेरा कूंचा तो जन्नत की गली मालूम होती है | जवानी भी बुढ़ापे...
Share:

Dangal Me Aaj Bacha Jaan Bhai

------ तर्ज:- आधा है चन्द्रमा रात आधी ------ दंगल में आज बचा जान भाई, बचा प्राण भाई, नहीं देवी पे चढ़ा दूंगा बलिदान भाई, बचा प्राण भाई || देख खंजर मेरा लपलपाये, नहीं गुस्सा जिगर में समाये तुझे भेजूं शमशान अरे सुनले शैतान, भला चाहे तो कहना मेरा मान भाई || बचा प्राण...
Share:

Wednesday, August 22, 2018

Aaya aaya Janam Din Tumhar

तर्ज़:- हम ना जइबे ससुर घर में बाबा//जन्मदिन गीत//आया आया जनम दिन तुम्हार लल्ला     फलो फूलो, दुआ है हमार लल्ला ।।हो ।। (1) बहना ने रोली का टीका लगाया,       की आरती घी का दीपक जलाया,             लेली लेली, बलैयां...
Share:

Kisi Aur Dar Ke Aage

कोई दिल नहीं की जिसमें जलवा तेरा नहीं है, किसी और दर के आगे यह सर झुका नहीं है || यहाँ आ रहा है कोई, वहां जा रहा है कोई, दुनिया में आना जाना अब तक रुका नहीं है || है इंतज़ार जिनका, ख़त आगया है उनका, किस रोज़ आ रहे है यह तो पड़ा नहीं है || मुझे चाहते हैं कितने मुझको...
Share:

Suno Banna Ji

सुनो बन्ना जी अब जिद छोड़ो, मान लो मेरी बात, बन्नी तो आएगी, चलो लेके बारात || पापा के प्यारे हो तुम, मम्मी के लाड़ले हो, लेकिन दुल्हन के लिए कितने उतावले हो, सात जनम का बंधन है यह फेरे होंगे सात || बन्नी || दूल्हा के दोस्त सारे सज धज कर जायेंगे, दूल्हा के आगे...
Share:

Yug Badle Duniya Badli

युग बदले, दुनिया बदली, इंसान की आस्था बदल गई, हम बदले तुम भी बदले घर घर की व्यवस्था बदल गई || शूर वीर योधाओं की परिभाषा आज निराली है, कट्टा उस्तारा जेब में है, तो वही वीर बलशाली है, आला और उदल के हथियारों की गाथा बदल गई || पति मौत पर सती होने के किससो ने मुंह...
Share:

Maa Ki Sharan Jo Aaega

------ तर्ज:- जो बोएगा वही पायेगा ------ ------ फिल्म:- जैसी करनी वैसी भरनी ------ माँ की शरण जो आयेगा, भव सिंधु से वह तर जायेगा, माँ जग जननी माँ दुःख हरणी || ऊंचे पर्वत पर है मैया तेरा बसेरा, आये जिसका बुलावा, पाए दर्शन तेरा, क़िस्मत वालों को मिलता है,...
Share:

Laal Dhwaja Fehraye Ho

 लाल ध्वजा फेहराये हो मोरी मैया के भुवना -2 लहर लहर लहराए हो मोरी मैया के भुवना || लाल चूड़ी लाल ही बिंदिया, लाल वरण पे लाल चुनरिया, चूनर में गोटा जड़ाये हो || मोरी || लोंग इलायची के बीड़ा लगाये, चंपा चमेली के हार बनाये, लाल अनार चड़ाए हो || मोरी || लाल गुलाल...
Share:

Contributors

Archives