Monday, August 20, 2018

Aaya Hoon Tere Dwar Maa

------ तर्ज:- कागज़ कलम दबात ला ------
------ फिल्म:- हम ------

आया हूँ तेरे द्वार माँ, चरणों में तेरे ध्यान धरूं,
मैया, मैया मैं बुला रहा हूँ, आजा आजा आजा, तेरा गुणगान करूं ||

नाम बड़ा पावन तेरा, सब जग है लालन तेरा,
जय माँ के जयकारे से गूँज रहा आँगन तेरा,
मैं भी मैं भी मैं भी, जय माँ सरे आम करूं || आया ||

जंगल में तुम राज करो, भूल हमारी माफ़ करो,
माया को लेकर आओ, इतनी कृपा आज करो,
मैं भी मैं भी मैं भी, तुमको प्रणाम करूं || आया ||

तुम माता महारानी हो, आदि शक्ति भवानी हो,
"पदम्" को तारो जगदम्बे जग तारण कल्याणी हो,
सारा सारा सारा जीबन तेरा नाम करूं || आया ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives