Monday, August 20, 2018

Bahut Door Hai Maiya

------ तर्ज:- बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम ------
------ फिल्म:- साजन ------

बहुत दूर है मैया तुम्हारे भुवन,
न जाने माँ बेटे का कब हो मिलन || बहुत ||

जपूं मैया तुमको दिन और रैना - माँ आएगी एक दिन तकते हैं नैना,
तुम्हारे दरश को हैं व्याकुल नयन || बहुत ||

चरणों की भक्ति का बरदान दो माँ - घर घर तुम्हारा गुणगान हो माँ,
चरण रज मिले करूं लाखों जतन || बहुत ||

हर जीव मैया का दरश भिकारी - ऋषि और मुनि भी तुम्हारे पुजारी,
तुमको मनाएं माँ जल थल पवन || बहुत ||

हुए दुष्ट दानव माँ तुमने संहारे - तुम्ही दाती बनकर भरतीं भंडारे,
भले हैं बुरे हैं सब तुम्हारे ललन || बहुत ||

नहीं ज्ञान इतना करूं साधना में, जपूं नाम तेरा करूं प्रार्थना मैं,
गाता रहूँ बस तुम्हारे भजन || बहुत ||

ममता मयी माँ की मूरत है प्यारी,
न जाने माँ कैसी है सूरत तुम्हारी,
"पदम्" को मिले माँ तुम्हारी शरण || बहुत ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives