Monday, August 20, 2018

Dekho Yeh Maiya Turant Taarti Hai

------ तर्ज:- देखो यह लड़की करंट मारती है ------
------ फिल्म:- पुलिस अफ़सर ------

संत तारती है महंत तारती है,
देखो यह मैया तुरंत तारती है,

म से है मंदिर, म से मदीना,
धरती पे सबको जन्म माँ ने दीना,
मुल्ला और पंडित को संग तारती है ||

यह ममता का बंधन है तोड़ो कभी ना,
मैया के चरणों को छोड़ो कभी ना,
राजा महाराजा और रंक तारती है ||

मैया की शक्ति ने दुष्टों को मारा,
मैया की भक्ति ने भक्तों को तारा,
एक दो दस क्या अनंत तारती ||

ऐसी "पदम्" माँ की भेंटें बनाओ,
मैया के द्वारे पे नाचो और गाओ,
ढोलक मंजीरे मृदंग तारती है ||

-: इति :-


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives