------ तर्ज:- दुनिया का मेला ------
------ फिल्म:- राजा जानी ------
दुर्गे माँ काली, कलकत्ते बाली,
शान तुम्हारी आली - माँ जगदम्बे ||
तू है शक्ति भवानी - तेरा कोई न शानी,
मुंड माला गले में डाली || माँ जगदम्बे ||
माता ओ मेरी माता, है सिंह पर सबारी,
अवतार तूने लेकर मारे हैं अत्याचारी,
जुल्म तूने मिटाया - पाप का सर झुकाया,
अपने भक्तों की लाज बचाली || माँ ||
धरती पे मचा प्रलय, क्या रूप था भयंकर,
तब जाके क्रोध उतरा चरणों में लेटे शंकर,
बेटी इन्दर की पाली - तुम हो ब्रह्म की साली,
तेरा बचन न जाए खाली || माँ ||
गर हो दया तुम्हारी, दर्शन तुम्हारे पाएं,
झूठे जगत की माया के बंधन से छूट जायें,
दर पे "पदम्" खड़ा है - तेरी शरण पड़ा है,
दर से खाली न जाए सवाली || माँ ||
0 comments:
Post a Comment