तर्ज:- चढ़ गया ऊपर रे अटरिया
फिल्म:- दलाल
मिल गया ऊपर रे पहाड़िया पे देवी को मंदिर रे,
हमने यह जाना - मंदिर सुहाना,
पूरी मुराद करदे || मिल ||
मैया की महिमा है सबसे निराली,
भंडारे भरती है माँ ज्योतावाली,
शेर पे सवारी करके || पहाड़िया ||
मैया के दर पे सवाली जो आये,
मैया से मुंह माँगा बरदान पाए,
चरणों में ध्यान धर के || पहाड़िया ||
माँ देवी की हमको चिट्ठी जो आई,
हमने "पदम्" माँ को अर्जी लगायी,
हमरा उद्धार कर दे || पहाड़िया ||
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment