Tuesday, August 21, 2018

Teri Durge Sunegi Vinati

------ तर्ज:- वादा न तोड़ ------
------ फिल्म:- दिल तुमको दिया ------

तेरी दुर्गे सुनेगी विनती हो.....
माता दी बोल - जय माता दी बोल ||

जिसने पुकारा उसकी बिगड़ी बनाई,
करती है माँ दुखियों की सहाई,
कर ले भक्ति सुनेगी विनती हो......

करदे दया माँ शेरा बाली,
दर्शन दो माँ मैहरा बाली,
मेरी पार लगादो नैया हो.....

आ जाओ माँ सिंह सबारी,
बीच भंवर में नाव हमारी,
अब तो दरश दिखादो मैया हो.....

मैं आया हूँ बन के सबाली,
"पदम्" न जाए दर से खाली,
सबका दुखड़ा हरेगी मैया हो......

-: इति :-


Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Contributors

Archives