------ तर्ज:- वादा न तोड़ ------
------ फिल्म:- दिल तुमको दिया ------
तेरी झोली मैहरा बाली भरदे हो.....
शेरा बाली बोल - ज्योता बाली बोल ||
लाखों की माता ने बिगड़ी बनाई,
आज हमारी भी बारी आई || तेरी झोली ||
बीच भंवर में डोलत नैया,
तुम बिन मेरा कौन खिवैया || तेरी झोली ||
मैया तुम्हारी है सिंह सबारी,
"पदम्" है चरणों में बलिहरी || तेरी झोली ||
-: इति :-
0 comments:
Post a Comment