Thursday, November 1, 2018

Shree Ram Ka Pehle Sumiran Karo

----- तर्ज:- पल पल न माने -----

श्री राम का पहले सुमरण करो,
नए वर्ष का अभिनन्दन करो ||

तेईस गयी साल चोबीस आई- 2 
आशा उम्मीदों की सौगात लाई- 2 
बीरों, शहीदों का चिंतन करो - 2 || नए ||

दो दिन का बचपन है, दो दिन जबानी - 2
हमको सिखाती है तुलसी की बानी -2
साधु और संतों को वंदन करो-2 || नए ||

सतकर्म से दूर होगा अँधेरा - 2
जग में नहीं कोई तेरा न मेरा - 2
दया धर्म की ज्योत रोशन करो - 2 || नए ||

सोमवार को यह नया वर्ष आया - 2
अखंड भारत का सन्देश लाया - 2
"पदम्"कीर्तन मन समर्पण करो - 2 || नए ||

-: इति :-



Share:

0 comments:

Post a Comment

Contributors