तर्ज़:- बन्नो तेरी अखियां सुरमेदानी
मैया तेरी मड़िया बहुत सुहानी ।।
मैया तेरी महिमा हम न जानी ।।
(1) मैया तेरी चुनरी लाख की रे,
मैया तेरा टीका है हजारी ।।
(2) मैया तेरी बिंदिया लाख की रे,
मैया तेरा बेंदा है हजारी ।।
(3) मैया तेरी पायल लाख की रे,
मैया तेरा कंगना है हजारी ।।
(4) मैया तेरी झुमकी लाख की रे,
मैया तेरा झुमका है हजारी
(5) मैया तेरी मुंदरी लाख की रे,
मैया तेरा हरवा है हजारी ।।
(6) मैया तेरी चूड़ियां लाख की रे,
मैया तेरा चूड़ा है हजारी ।।
(7) मैया तेरा पंडा लाख का रे,
"पदम्" तेरा ललना है हजारी ।।
//इति//
0 comments:
Post a Comment