तर्ज़:- होंठों को छुलो तुम,मेरे गीत अमर करदो
फ़िल्म:- प्रेम गीत
तर्ज़:-श्री राम से कह देना एक बात अकेले में
* कोरोना संकट में म .प्र.सरकार की पहल *
कोरोना के संकट से,मिलकर हमे लड़ना है ।
घर मे ही रहना है, बाहर न निकलना है ।।
(1) भोपाल की गलियों में घर घर हम जायेगे
भूखा ना रहे कोई, भोजन पहुचायेगे
सरकार का है वादा शिव राज का कहना है।।कोरोना।।
(2) रामेश्वर शर्मा ने यह बचन निभाया है
मजदूर गरीबों को राशन पहुचाया है
कोरोना हराना है,c m की तमन्ना है।।कोरोना।।
(3) शहरों और गांव में फैली है महामारी
कोरोना भगाने में लगे योद्धा कर्मचारी
कानून का हम सब को पालन भी करना है।।कोरोना।।
(4) यह ताला बन्दी भी , ऐसी मजबूरी है
दो गज की दूरी भी जन जन को जरूरी है
कहता है"पदम्"सबको पग पग पर सम्हलना है।।कोरोना।।
//इति//
0 comments:
Post a Comment