तर्ज़:-पल पल न माने टिंकू जिया
फिल्म:-यमला पगला दीवाना
* नए बर्ष का भजन*
श्री राम का पहले सुमरन करो
नए बर्ष का अभिनंदन करो
(1) चौबीस गई साल पच्चीस आई
आशा उम्मीदों की सौगात लाई
बीरों शहीदों का चिंतन करो।।
नए बर्ष का अभिनंदन करो।।
(2)दो दिन का वचपन है दो दिन जवानी
हमको सिखाती है तुलसी के बानी
साधु और संतों का वंदन करो ।
नए बर्ष का अभिनंदन करो।।
(3)जग में नहीं कोई तेरा न मेरा
सत्कर्म से दूर होगा अन्धेरा
दया धर्म की ज्योत रोशन करो ।
नए बर्ष का अभिनंदन करो।।
(4) बुद्धबार को यह नया बर्ष आया
अखंड भारत का संदेश लाया
"पदम्"कीर्तन मन समर्पण करो।
नए बर्ष का अभिनंदन करो।।
//इति//