तर्ज़:-सावन की बरसे बदरिया,मां की भीगे...
* हर तालिका तीज का भजन *
हरतालिका तीज आई रे
शिव के भजन करेंगे ।।
भजन करेंगे शिव की पूजन करेंगे
शिव जी से लगन लगाई रे ।।शिव के भजन ।।
(1) चुन चुन फूल फुलेरा बनायो
आसन शिव गौरा को लगायो
पूजा थाल सजाई रे ।। शिव के भजन ।।
(2) तीजे का ब्रत बहुत कठिन है
निराहार शिव की पूजन है
ज्योत अखण्ड जलाई रे ।।शिव के भजन ।।
(3) पार्वती ने यह ब्रत कीना
अन्न ओर जल सब तज दीना
शिव को जाए बिहाई रे ।। शिव के भजन ।।
(4)मन चाहा घर वर मिल जाये
धन और धान्य पति सुख पाये
"पदम्"अशीष लुटाई रे ।।शिव के भजन।।
हरतालिका तीज आई रे ।
शिव के भजन करेंगे ।।
// इति//
।। इति ।।
0 comments:
Post a Comment