तर्ज़:- सो साल पहले,मुझे तुमसे प्यार था
फिल्म:- जब प्यार किसी से होता है
; खाटू श्याम का भजन ;
नीले नीले घोड़े बाला,मेरा खाटू श्याम हे - 2
आज भी है और कल भी रहेगा ।।
बिगड़ी बनाने बाला,मेरा खाटू श्याम है
(1) मेरी नाव पुरानी है,और दूर किनारा है
तूफान से क्या डरना,जब श्याम हमारा है
पार लगाने बाला, मेरा खाटू श्याम है- 2
आज भी है,और कल भी रहेगा ।।
(2) कलियुग के अवतारी,हारे का सहारा है
खाटू नरेश दर पर,गूंजे जयकारा है
शीश दान करने बाला,मेरा खाटू श्याम है - 2
आज भी है,और कल भी रहेगा ।।
(3) तुम तीन बाण धारी, झोली भर देते हो
लख दाता दातारी,संकट हर लेते हो
"पदम"मोरवी का लाला,मेरा खाटू श्याम है - 2
आज भी है, और कल भी रहेगा ।।
//इति//