तर्ज़:- ऐसी दुपहरिया न जाऊं रे डोली पिछवाड़े रख दो भजन
दंडरौआ धाम अलबेला ।
लगे संतों का मेला ।।
संतों का मेला, लगे भक्तों का मेला । दंदरौआ धाम अलबेला, लगे संतों का मेला ।।
(1) उत्तर प्रदेश में भिंड जिला है
दंदरौआ में मंदिर मिला है
राम को भगत अकेला ।। लगे संतों का मेला ।।
(2) डाक्टर हनुमान कहलाते,
सबके संकट दूर भगाते
पैसा लगे ना धेला ।। लगे संतों का मेला ।।
(3) दंदरौआ की महिमा न्यारी
हनुमत भक्तों के हितकारी
जो भी गिरा तुमने झेला ।। लगे संतों का मेला ।।
(4) संत महंत हे गुरुवर ज्ञानी
सतगुरु की है अमृत वाणी
आप गुरु हम चेला ।। लगे संतों का मेला ।।
(5) भगत अखंड पड़ें रामायण
"पदम" ने जीवन कर दिया अर्पण
जग हे झूठा झमेला ।। लगे संतों का मेला ।।
//इति//
0 comments:
Post a Comment