तर्ज़:- आने से उसके आए बहार जाने से उसके
फिल्म:-जीने की राह
//गीत// लाड़ली बहना की सुनके पुकार,
हर महीने रुपए मिलेंगे हजार
बहनों का दुलारा है ।।शिवराज भैया ।।
दुखियों का सहारा है ।।शिवराज भैया ।।
अंतरा
शिवराज भाई का कहना,
आत्मनिर्भर तुम्हे है बनाना ।
मध्य प्रदेश की बहना,
सब मिलकर के खुशियां मनाना
कमल खिला,सबको मिला,
सी. एम. बड़ा प्यारा है ।। शिवराज भैया ।।
बहनों का दुलारा है ।। शिवराज भैया ।।
//इति//
0 comments:
Post a Comment