तर्ज़ :-छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिलाय के
।। साईं भजन ।।
साईं के दर आ जाना,तेरी किस्मत जगेगी ।।
साईं का जग दीवाना,तेरी किस्मत जगेगी ।।
(1)। साईं नाथ के दर्शन करलो
अपनी खाली झोली भरलो
साईं चरण रज पाना ।। तेरी किस्मत ।।
(2) निर्धन को धन देने वाले
निर्बल को बल देने वाले
साईं मरम न जाना ।। तेरी किस्मत ।।
(3) साईं सबके दुख हर लेंगे
कृपा की बरसात करेंगे
"पदम"साईं गुण गाना ।।तेरी किस्मत ।।
// इति//
0 comments:
Post a Comment