तर्ज:- तुनक तुनक तुक तुन्ना,सुनो पावनी विन्ना
//राधे जी का भजन//
तुनक तुनक तुक तुनना
होली में राधे कृष्णा
एक दूजे ने रंग डारे
एक दूजे को रंग डारे
जपो दिन हो या रैन
मिले बड़ों सुख चैन ।।तुनक ।।
(1) तुनक तुनक तुक तुनना
श्री बृंदावन में रहना
श्री राधे राधे जपना
मिल जाएंगे श्री कृष्णा
श्री दामा की है बेहन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
(2) मोहन है मुरली बाला
नंदलाला है गोपाला
दघ माखन लुट के खाए
निधिवन में रास रचाए
जपो दिन हो या रैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
(3) एक बरसाने की गौरी
कान्हा से खेले होरी
कान्हा ने भर पिचकारी
राधा के सम्मुख मारी
चंद्रावली की है भैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।। तुनक ।।
(4) श्री बलदाऊ के भैया
मेरी पर लगादो नैया
बिन तेरे कृष्ण कन्हैया
कोई "पदम"काऊ को नैया
जपो दिन हो या रैन ।
मिले बड़ा सुख चैन ।।तुनक ।।
//इति//
0 comments:
Post a Comment